🔳 दिल्ली स्थित मित्र से संपर्क साध निकलवाया युवक के घर का पता
🔳 परेशान युवक को अपने घर पर भी दिया आसरा
🔳 दिल्ली से पहुंचे बड़े भाई के छोटे भाई को देख छलक उठे आंसू
🔳 बाबा नीम करौरी के दर पर टेका मत्था, पीआरडी जवान का किया आभार व्यक्त
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}
घर से नाराज होकर कैंची धाम पहुंचे युवक को पीआरडी जवान की सूझबूझ से उसके भाई को सौंप दिया गया। युवक के भाई ने पीआरडी जवान का आभार व्यक्त किया। छोटे भाई के सकुशल मिलने पर बड़े भाई के आंसू छलक उठे। बाबा नीम करौरी के दर पर मत्था टेकने व प्रसाद लेने के बाद दोनों भाई खुशी खुशी दिल्ली को रवाना हो गए।
बीते दिनों दिल्ली निवासी युवक स्वजनों से किसी बात से नाराज़ होकर घर से निकल गया। जेब में महज 96 रुपये होने के बावजूद वह दिल्ली से सैकड़ों किलोमीटर दूर अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित बाबा नीम करौरी के कैंची धाम स्थित आश्रम तक पहुंच गया। भूखे प्यासे व बदहवास स्थित में बैठे युवक की मदद को पीआरडी जवान आंनद बल्लभ शास्त्री ने हाथ आगे बढ़ाएं। खाना खिलाकर, कपड़े व चप्पल खरीदकर आनंद उसे बेतालघाट ब्लॉक के ऊंचाकोट गांव स्थित अपने घर ले गए। जानकारी जुटाने पर युवक ने अपना नाम चंद्रमणी शर्मा बताया। घर के बारे में आधी अधूरी जानकारी दी। । पीआरडी जवान ने दिल्ली निवासी अपने मित्र से संपर्क साध युवक के स्वजनों का पता जुटाने को कहा। दिल्ली निवासी मित्र ने भी मदद की और पीआरडी जवान को युवक के स्वजनों का मोबाइल नंबर उपलब्ध करा दिया। स्वजनों से संपर्क साध सारे मामले की जानकारी दी तथा युवक के सुरक्षित होने की बात कही। बीते रोज देर रात दिल्ली से युवक का बड़ा भाई राहुल कैंची धाम पहुंचा। पीआरडी जवान ने राहुल को उसके छोटे भाई चंद्रमणि से मिलवाया तो बड़े भाई के आंसू छलक उठे। भाई के सकुशल मिलने पर वह छोटे भाई को लेकर मंदिर पहुंचा। बाबा नीम करौरी के दर पर मत्था टेका तथा प्रसाद लिया। भाई को सुरक्षित रखने के लिए पीआरडी जवान आंनद बल्लभ शास्त्री का आभार व्यक्त किया। मंगलवार सुबह दोनों भाई दिल्ली को रवाना हो गए। पीआरडी जवान के अनुसार दोनो भाईयों को मिलाकर बेहद खुशी मिली है।