◼️गंभीर हालत में किया गया हायर सेंटर रेफर
◼️ चढ़ाई पर चढ़ रहे ट्रक के एकाएक पीछे आने पर हुआ हादसा
◼️वाहन रोकने के लिए टायर पर लगा रहा था पत्थर चपेट में आ गया हाथ

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग पर स्थित काली पहाड़ी दुर्घटना का सबब बन चुकी है। उपखनिज से भरे डंपर में पत्थर लगाने का प्रयास कर रहा दूसरे वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी गरमपानी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे नाजुक हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
बुधवार को डंपर यूके 01सीए 0705 का चालक बेतालघाट क्षेत्र से वाहन में उपखनिज भरकर अल्मोड़ा क्षेत्र की ओर रवाना हुआ। शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग पर काली पहाड़ी के समीप पहुंचा ही था की खड़ी चढा़ई पर विपरीत दिशा से वाहन आने से उपखनिज से भरा डंपर पीछे जाने लगा तभी दूसरे वाहन का चालक मौडी़, गनियाद्योली (रानीखेत) निवास दिनेश रावत मदद को अपने वाहन से उतर पीछे आ रहे वाहन में पत्थर लगाने लगा की तभी वह डंपर के पिछले टायर की चपेट में आ गया। टायर से दिनेश का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया तथा छाती में भी गंभीर चोट पहुंची। घटना से हड़कंप मच गया। आपातकालीन 108 सेवा से घायल दिनेश को उपचार के लिए सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में दिनेश को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना के बाद मोटर पर जाम भी लग गया। एक घंटे बाद यातायात सुचारू हुआ।