🔳विजेता टीम को मिले 25 हजार रुपये नगद व चमचमाती ट्रॉफी
🔳शानदार प्रदर्शन पर जसपाल चुने गए मैन ऑफ द मैच
🔳विधायक प्रतिनिधि ने खिलाड़ियों को बांटे पुरुस्कार
🔳फाइनल मुकाबले का लुत्फ उठाने सैकड़ों की संख्या में पहुंचे खेल प्रेमी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

टूनाकोट किक्रेट क्लब के तत्वावधान में खेली जा रही क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला थापली क्रिकेटर्स ने जीत लिया। रोमांचक मुकाबले में टूनाकोट इलेवन को शिकस्त दी। शानदार प्रदर्शन पर जसपाल मैन ऑफ द मैच चुने गए। विजेता टीम को 25 हजार जबकि उपविजेता टीम को 12 हजार रुपये नगद व चमचमाती ट्रॉफी सौंपी गई। फाइनल मुकाबले का लुत्फ उठाने सैकड़ों लोग टूनाकोट पहुंचे।
गुरुवार को टूनाकोट क्षेत्र के रुमा क्रिकेट मैदान पर क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला थापली क्रिकेटर्स व मेजबान टूनाकोट इलेवन के बीच खेला गया। थापली ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। टूनाकोट इलेवन ने निर्धारित 15 ओवर में 114 रन बनाए। विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी थापली क्रिकेटर्स की टीम ने सधी हुई शुरुआत की। 11वें ओवर में ही विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। जसपाल ने अपनी टीम के लिए 33 रन की पारी खेली जबकि दो विकेट भी हासिल किए। अंपायर की भूमिका देवेंद्र मेहरा व महेंद्र मेहरा ने निभाई जबकि गोविन्द सिंह ने मैच का आंखों देखा हाल सुनाया। मुख्य अतिथि व आयोजन समिति सदस्यों ने विजेता व उपविजेता टीम को नगद धनराशि व चमचमाती ट्रॉफी सौंपी। चैम्पियनशिप में चालीस टीमों ने भागीदारी की। इस दौरान सुनील मेहरा, रमेश खनायत, लक्ष्मण सिंह टनवाल, बालम सिंह, आंनद सिंह, रमेश, पूरन सिंह , सुंदर, पनी राम, धन सिंह, भावना देवी, विमला देवी, सरस्वती देवी, खष्टी देवी, ऊषा देवी आदि मौजूद रहे।