◾ गांवों से बाजार क्षेत्र में मवेशियों को छोड़ जा रहे लोग
◾ स्कूली बच्चों व राहगीरों पर मंडरा रहा खतरा
◾ मवेशियों के झुंड से यातायात भी हो रहा प्रभावित

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गरमपानी खैरना मुख्य बाजार क्षेत्र में आवारा मवेशियों की अधिकता से क्षेत्रवासी परेशान हैं। मवेशियों के झुंड से हाईवे पर कई बार यातायात भी प्रभावित हो जा रहा है। स्कूली नौनिहालों पर भी खतरा बढ़ता ही जा रहा है। लोगों ने मवेशियों को गौसदन भेजे जाने की मांग उठाई है।
बाजार क्षेत्र में एकाएक गौवंशीय मवेशियों की संख्या में इजाफा हो चुका है। जगह जगह मवेशियों के झुंड साफ देखे जा सकते हैं। आसपास के गांवों से लोग मवेशियों को बाजार क्षेत्र में छोड़ जा रहे हैं। आवारा मवेशियों लोगों को मारने तक दौड़ जा रहे हैं। कई वाहन सवार मवेशियों से टकराकर चोटील तक हो चुके हैं। स्कूली बच्चों तथा राहगीरों पर भी लगातार खतरा बढ़ता ही जा रहा है। मवेशियों के झुंड से लोग खतरा महसूस करने लगे हैं। व्यापारी नेता गजेंद्र नेगी, महेंद्र सिंह, भैरव नैनवाल, हरीश कुमार, दीपक सिंह बिष्ट आदि ने आवारा मवेशियों को गौसदन भेजे जाने की मांग उठाई है।