🔳गांव से रुद्रपुर जाने को निकली महिला पर हमलावर हुआ बंदरों का झुंड
🔳एकाएक हुए हमले से असंतुलित होकर रास्ते से नीचे गिरी महिला
🔳ग्रामीणों ने बामुश्किल बंदरों से बचाकर लहुलुहान हालत में पहुंचाया अस्पताल
🔳लगातार बढ़ते आंतक से दहशत में गांव के बाशिंदे
🔳कुछ दिन पहले ही स्कूली बच्ची पर भी हमलावर हो चुका बंदरों का झुंड
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के बादरकोट गांव में कटखने बंदर आंतक का पर्याय बन चुके हैं। गांव से रुद्रपुर जाने को निकली महिला को बंदरो ने गंभीर रुप से घायल कर डाला। समीपवर्ती अस्पताल में महिला का प्राथमिक उपचार किया गया। बंदरों ने महिला के सिर, पीठ व हाथों में गहरे दांत गढा़ डाले। ग्रामीणों ने महिला को बामुश्किल बंदरों के चंगुल से छुड़ाया।
बादरकोट गांव में बंदरों के आंतक से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो चुका है। कटखने बंदरों का झुंड गांव में डेरा डाले हुए हैं। बीते दिनो स्कूल जा रही बालिका को लहुलुहान करने के बाद शुक्रवार सुबह अपने घर से रुद्रपुर जाने को निकली हंसी देवी पर कटखने बंदरों के झुंड ने हमला बोल दिया। एकाएक हुए बंदरों के हमले से हंसी असंतुलित होकर गांव के रास्ते से नीचे गिर गई। बंदरों के झुंड ने हंसी के सिर, हाथ व पीठ पर गहरे दांत गढा़ दिए। रास्ते से नीचे गिरी हंसी पर बंदरों का झुंड हमलावर होता रहा। हंसी के चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग उसे बचाने दौड़े। बामुश्किल हंसी को बंदरों के झुंड से बचाया जा सका पर हंसी बुरी तरह घायल हो चुकी थी। ग्रामीण व स्वजनों ने गंभीर रुप से घायल हो चुकी हंसी को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। ग्राम प्रधान पूजा पिनारी के अनुसार गांव में कटखने बंदरों का आंतक बढ़ता ही जा रहा है। कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है बावजूद वन विभाग सुध नहीं ले रहा जबकि कई बार बंदरों के आंतक से निजात दिलाने की मांग उठाई जा चुकी है पर संबंधित विभाग अनदेखी पर आमादा है। समाजसेवी लाभाशु सिंह के अनुसार बाहरी क्षेत्रों से लाकर कटखने बंदर गांव में छोड़ दिए जा रहे हैं। भय इतना बढ़ गया है की लोग घरों से बाहर निकलने में भी कतराने लगे हैं। ग्रामीणों ने बंदरों के बढ़ते आंतक से निजात दिलाने की मांग दोहराई है।