जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर
संक्रामक बीमारी फैलने का भी खतरा बढ़ा
गरमपानी : उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। गंदगी के ढेर से संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है शिप्रा कोसी नदी में मिलकर कई गांवों के लोगों की प्यास भी बुझाती है।
गरमपानी खैरना बाजार के ठीक पीछे बहने वाली शिप्रा नदी की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। विभागीय अधिकारियों के ध्यान न देने से जगह-जगह जिंदगी का ढेर लगा हुआ है। नदी क्षेत्र से संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। लोगों ने किराएदार तो रखे हैं पर उनकी गंदगी के निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं है किराएदार धड़ल्ले से ही नदी क्षेत्र को ही कूड़ेदान बनाए हुए हैं। उत्तरवाहिनी शिप्रा आगे जाकर कोसी नदी में मिलती है कई गांव के लोग इसका पानी पीते हैं साथ ही कई सिंचाई योजनाओं के साथ ही मवेशियों के लिए भी पानी का प्रबंध नदी से ही होता है पर ऐसे में गरमपानी खैरना क्षेत्र से नदी को प्रदूषित करने से बिमारी का बड़ा खतरा पैदा हो रहा है। लोगों ने प्रशासन से मामले में गंभीरता से कदम उठाए जाने की मांग की है।