= असंतुलित होकर मकान के बरामदे में पलटा वाहन
= हाईवे बंद होने पर वैकल्पिक मार्ग से जा रहा था बागेश्वर

(((भीम बिष्ट की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे के बंद होने पर वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल होने वाले मौना क्वारब मोटर मार्ग पर दस जिंदगियां बाल-बाल बच गई। यात्रियों से भरा वाहन कफूडा़ गांव के समीप मकान के बरामदे में जा पलटा। संयोगवश वाहन में सवार यात्री मामूली रूप से चोटिल हुए और बड़ा हादसा टल गया।


हाईवे के बंद होने पर मंगलवार को हल्द्वानी से बागेश्वर जा रहा वाहन भवाली से वाया रामगढ़ नथुआखान होते हुए क्वारब को रवाना हुआ। कफुड़ा गांव के समीप पहुंचा ही था कि बदहाल मोटर मार्ग पर चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। नतीजतन वाहन सड़क किनारे आवासीय भवन में जा घुसा और बरामदे में पलट गया। वाहन के पलटते ही वाहन में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। एक-एक कर वाहन फंसे चालक समेत दस लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। कुछ लोगों को मामूली चोट पहुंची। घटना के वक्त मकान के आगे भी कोई मौजूद नहीं था। संयोगवश बड़ा हादसा टल गया। कुछ देर बाद यात्री दूसरे वाहन से गंतव्य को रवाना हुए। स्थानीय लोगों ने हाईवे के वैकल्पिक मार्ग को दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।