◾भूधंसाव से कभी भी बड़ा हादसा आ सकता है सामने
◾ग्राम प्रधान व क्षेत्रवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप लगाई सुरक्षा की गुहार
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
लगातार हुई मूसलाधार बारिश ने पहाड़ में जगह-जगह भवन क्षतिग्रस्त कर दिए। कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर दो पाखी क्षेत्र में भूधंसाव के कारण दस परिवारों के आवासीय भवन खतरे की जद में आ गए है। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप सुरक्षा की गुहार लगाई है।
दोपांखी क्षेत्र में बारिश से हाईवे से लगे करीब दस परिवारों के आवासीय भवन खतरे की जद में आ गए हैं। सुरक्षा दीवार ध्वस्त होने से लगातार मकानों पर खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय लक्ष्मण सिंह मनराल के अनुसार बारिश से हुए नुकसान की सूचना प्रशासन को भी दे दी गई है। बताया कि यदि फिर बारिश हुई तो बड़ा खतरा सामने आ सकता है। ग्राम प्रधान त्रिभुवन पाठक ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप बताया है कि हाईवे से लगे दो पांखी क्षेत्र में स्थित मकान खतरे की जद में है। ग्राम प्रधान ने सुरक्षा दीवार निर्माण की मांग उठाई है साथ ही एनएच कर्मियों को दिशा निर्देश दिए जाने की भी मांग की है।