🔳हाइवे का कार्य पूरा होने के बाद अब किराए पर संचालन का आरोप
🔳जनहित से खिलवाड़ बर्दाश्त न किए जाने का ऐलान
🔳नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को पत्राचार कर करवाई जाएगी जांच
🔳मनमानी किए जाने पर धरने की चेतावनी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर छड़ा गांव के समीप कोसी नदी से सटे हाटमिक्स प्लांट के अब किराए में संचालित किए जाने की सुगबुगाहट से क्षेत्रवासियों का पारा चढ़ने लगा है। साफ कहा की जीवनदायिनी कोसी नदी सटे क्षेत्र में लगे हाटमिक्स प्लांट का संचालन अब किसी हालत में नहीं होने दिया जाएगा। अधिकारीयों पर भी अनदेखी का आरोप लगाया है। हाटमिक्स प्लांट संचालित होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दे डाली है।
छड़ा गांव के नजदीक चार वर्ष पूर्व हाटमिक्स प्लांट स्थापित किया गया। गांव के नजदीक व कोसी नदी से सटकर प्लांट स्थापित होने पर तब भी ग्रामीणों ने नाराजगी जताई पर तब अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर ही डामरीकरण किए जाने का हवाला दिए जाने पर ग्रामीणों ने विरोध के कदम पीछे खींच लिए। पर अब दोबारा हाटमिक्स प्लांट किराए में संचालित होने तथा यहां तैयार सामग्री अन्य जगह भेजे जाने की सुगबुगाहट से क्षेत्र के लोगों का पारा चढ़ गया है। छड़ा गांव निवासी दीवान सिंह बिष्ट ने आरोप लगाया है की नियमों की धज्जियां उड़ा व लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर दोबारा हाटमिक्स प्लांट संचालित नहीं होने दिया जाएगा। विरेन्द्र सिंह ने कहा है की यदि मनमानी की गई तो फिर हाटमिक्स प्लांट में ही धरना शुरू कर दिया जाएगा पर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हाटमिक्स प्लांट संचालित किए जाने से समीपवर्ती ज्याडी़ गांव के लोगों ने भी गहरी नाराजगी जताई है। स्थानीय पंकज नेगी के अनुसार नियमों को ताक पर संचालन किया जा रहा है। महेंद्र सिंह ने कहा की नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) को भी पत्राचार कर हाटमिक्स प्लांट की जांच करवाई जाएगी।