◾ बीडीओ बेतालघाट ने किया सकारात्मक कार्रवाई का दावा
◾कर्मचारियों को निर्देशित कर करवाया जाएगा निरीक्षण
◾बेतालघाट ब्लॉक के उल्गौर गांव में तिरपाल के नीचे जिन्दगी जीने को मजबूर हैं परिवार
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के उल्गौर गांव में तिरपाल के नीचे जिन्दगी जीने वाले परिवार को छत मिलने की उम्मीद जग गई है। तीखी नजर समाचार पोर्टल पर मुद्दा उठने के बाद बीडीओ बेतालघाट ने जल्द निरीक्षण करवा सकारात्मक कार्रवाई का दावा किया है। बीडीओ बेतालघाट महेश चंद्र गंगवार के अनुसार परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने को हर संभव प्रयास किया जाएगा। सरकार से एप खुलने के बाद आवेदन किया जाएगा।
दरअसल उल्गौर गांव निवासी धीरेन्द्र रावत का परिवार बेहद गरीब है। धीरेन्द्र श्रमिक का कार्य कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। बीते दस वर्षों से भी अधिक समय से धीरेन्द्र अपने परिवार के छह सदस्यों के साथ जीर्ण-शीर्ण मकान में रहने को मजबूर हैं। बारिश में तिरपाल लगाकर जीवन जीना मजबूरी बन चुका है। हालात इतने विकट है की जर्जर हालत में पहुंच चुके मकान के कभी भी क्षतिग्रस्त होने की आंशका भी बनी हुई है। तीखी नजर समाचार पोर्टल ने मुद्दा जोरशोर से उठाया तथा मामला बीडीओ बेतालघाट तक पहुंचाया। बीडीओ बेतालघाट महेश चंद्र गंगवार के अनुसार जल्द निरीक्षण करवाया जाएगा। परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा। बताया की सरकार से एप खुलने के साथ ही आवेदन भी किया जाएगा। बहरहाल यदि अधिकारियों ने गंभीरता दिखाई तो गरीब परिवार को लाभ मिलना तय है।