= दूसरी मशीन लगाकर शुरू किया गया मतदान
= मतदान को लेकर लोगों में रहा उत्साह
= नैनीताल विधानसभा क्षेत्र में 54.92 फिसदी हुआ मतदान

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। कुछ जगह ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आई पर कुछ ही समय में दूसरी मशीन से मतदान शुरू कराया गया। बुजुर्गों, युवाओं खासकर महिलाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह रहा। नैनीताल विधानसभा में 54.9 2 फ़ीसदी मतदान हुआ।
निगलाट के कैंची क्षेत्र में बने बूथ पर सुबह से ही मतदान के लिए लोगों की कतार लग गई पर एकाएक 10:40 पर ईवीएम में तकनीकी खराबी आ गई जिसके चलते करीब 47 मिनट मतदान बाधित रहा।निर्वाचन कार्य में जुटे कर्मचारियों ने तत्काल दूसरी ईवीएम मशीन मंगाकर मतदान शुरू करवाया। इस बूथ पर कुल 70% मतदान हुआ। वही खैरना बूथ 60% तथा बेतालघाट पोलिंग बूथ पर 64.5 मतदान हुआ। कुल 1199 वोटों में से 774 वोट पड़े। जिसमें 388 वोट महिलाओं ने जबकि 386 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह मतदान कुछ धीमा राह पर दिन चढ़ने के साथ ही मतदान में तेजी आई। दूरदराज से भी लोग मतदान करने के लिए बूथ पर पहुंचे। शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न होने से मतदान कर्मचारियों व विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी राहत की सांस ली।