◾ खंड शिक्षा अधिकारी बेतालघाट ने किया निरीक्षण
◾ जोरशोर से उठा मुद्दा तो हरकत में आया शिक्षा विभाग
◾प्रस्ताव तैयार कर डीपीओ कार्यालय समग्र शिक्षा भेजने की तैयारी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन के निर्माण को उम्मीद जग गई है। खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह ने विद्यालय भवन का निरीक्षण कर विद्यालय भवन के पुर्ननिर्माण को डीपीओ समग्र शिक्षा परियोजना के तहत प्रस्ताव तैयार करवाए जाने का दावा किया है। नए भवन के अस्तित्व में आने के बाद नौनिहालों पर मंडरा रहे खतरे को टाला जा सकेगा।
खैरना स्थित प्राथमिक विद्यालय के भवन की छत जर्जर हालत में पहुंच चुकी है। बरसात में बारिश का पानी कक्षा कक्ष तक पहुंच जाता है तथा छत के क्षतिग्रस्त होने का खतरा भी बढ़ जाता है। विद्यालय में अध्ययनरत बीस नौनिहालों की जिंदगी पर मंडरा रहे खतरे का मुद्दा तीखी नजर समाचार पोर्टल में जोरशोर से उठने के बाद अब शिक्षा विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी बेतालघाट तारा सिंह ने मताहतों के साथ विद्यालय पहुंचकर भवन की स्थिति का जायजा लिया। जर्जर हालत में पहुंच चुकी छत की स्थिति देख चिंता जताई। खंड शिक्षा अधिकारी के अनुसार विद्यालय भवन के पुनर्निर्माण को कवायद तेज की जाएगी। भवन के पुनर्निर्माण को प्रस्ताव तैयार कर डीपीओ (डिस्टिक प्रोजेक्ट ऑफिस समग्र शिक्षा) कार्यालय भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलते ही विद्यालय भवन के पुनर्निर्माण का कार्य शुरु करवाया जाएगा। बीईओ ने विद्यालय में तैनात अध्यापिकाओं को अहतियात बरतने के निर्देश भी दिए। नौनिहालों की सुरक्षा को ठोस कदम उठाए जाने को भी कहा। बहरहाल नए भवन के अस्तित्व में आने के बाद नौनिहालों की जिंदगी पर मंडरा रहा खतरा टाला जा सकेगा।