breaking-news

कोविड केयर सेंटर में रहने वाले संक्रमितो से संपर्क साध मोबाइल पर उपलब्ध कराए जाएंगे उत्साह वर्धक वीडियो
नौनिहाल व्हट्सएप वीडियो के साथ साथ संक्रमित से साधेगे संपर्क
अकेलेपन दूर करना तथा संक्रमण से लड़ने की ताकत पैदा करना है मुख्य मकसद

गरमपानी : कोरोना संक्रमित होने के बाद कोरोना कोविड सेंटर में समय बिताने वाले संक्रमितो को अब नौनिहाल व्हाट्सएप के जरिए हास्य तथा उत्साहवर्धक विडियो भेज कर उन्हें संक्रमण से लड़ने लिए ताकत देंगे। इसके लिए विशेष रणनीति अंतिम चरण में पहुंच गई है। इसका मकसद कोविड सेंटर में रहने वाले लोगों का अकेलापन भी दूर करना होगा।
कोरोना संक्रमण गांव गांव पांव पसार रहा है पर इससे लड़ने को भी लोग जागरूक हो रहे हैं। स्वास्थ्य, पुलिस प्रशासन व अन्य विभाग के कर्मचारी लगातार जीरो ग्राउंड पर डटे हुए हैं।। अब कोविड केयर सेंटर में दिन बताने वाले संक्रमितो की मदद के लिए क्षेत्र की एक टीम आगे आई है। टीम आयुष्मान नाम से बने ग्रुप ने चिकित्साधिकारी से संक्रमितो के साथ नौनिहालों का संपर्क बनाए रखने की गुजारिश की है। नौनिहाल संक्रमितो को व्हाट्सएप के जरिए खुद के बने वीडियो तथा संक्रमण से लड़ने को जागरूक करने के साथ ही बेहतर संदेश उपलब्ध कराएंगे इसका मुख्य मकसद संक्रमण काल के दौरान संक्रमण से लड़ने में मदद करने के साथ ही अकेलापन दूर करना है। टीम आयुष्मान के मुकेश त्रिपाठी, देवेश कांडपाल, मनोज नैनवाल, दीपक कुमार, योगेश कुमार, कैलाश नैनवाल, फिरोज अहमद के अनुसार ग्रुप बनाकर कोविड केयर सेंटर में रहने वाले लोगों के साथ बच्चे संपर्क साध उन्हें वीडियो एवं अन्य जागरूकता तथा हास्य संबधी सामग्री उपलब्ध कराएंगे ताकि उनका अकेलापन दूर हो सके। ऐसा करने से संक्रमण के दौरान उन्हें परिवार से दूर रहने की कमी भी नहीं खलेगी। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने भी इस प्रयास बेहतर को बेहतर बता जल्द इसकी शुरुआत करने की बात कही है। वहीं टीम आयुष्मान भी तैयारी में जुट गई है।