= सिरसा गांव में एक दिवसीय प्रशिक्षण
= पचास फीसद अनुदान पर तैयार होंगे जैविक खाद पीट

(((कुबेर जीना/अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सिरसा गांव के किसानों को जैविक खेती के विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया साथ ही पचास फिसद अनुदान पर जैविक खाद पीट निर्माण का प्रस्ताव तैयार हुआ। विभागीय अधिकारियों ने सरकार से संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी।
सिरसा गांव में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण हुआ। मास्टर ट्रेनर खुशाल सिंह ने किसानों को जैविक खेती के गुर बताएं। विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी साथ ही पचास फीसद अनुदान पर जैविक खाद के पीट निर्माण की तकनीक बताई। विभागीय अधिकारियों ने किसानों से जैविक खेती अपना बेहतर पैदावार करने के तौर तरीके भी बताए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान इंदु जीना ने की। इस दौरान नारायण सिंह, कुंदन सिंह, खीम राम, हरीश राम, आशा जीना, लाल सिंह नेगी, कुबेर सिंह नेगी, आशा आर्या, बची राम, पुष्पा आर्या, राधिका देवी, आनंद सिंह जीना आदि मौजूद रहे।