◼️ क्षेत्रवासियों ने पुरजोर उठाई मांग
◼️ स्टैंड स्थानांतरित होने पर जाम से भी मिलेगी क्षेत्र को निजात
◼️ वाहनों की संख्या बढ़ने से चौकी के समीप बने अस्थाई स्टैंड में भी नही बची जगह

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

खैरना चौराहे के समीप बने आपुण बाजार में टैक्सी स्टैंड बनाए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि टैक्सी स्टैंड आपुण बाजार परिसर में स्थानांतरित कर दिया जाए तो काफी हद तक चौराहे को जाम से भी निजात मिल सकेगी।
खैरना बाजार में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। चौराहे से कई गांवों को जाने के रास्ते हैं जिस कारण काफी भीड़भाड़ भी रहती है। जाम लगने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बाजार क्षेत्र में वाहनों की कतार से दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। पूर्व में व्यापार मंडल की मांग पर खैरना पुलिस बैरियर के समीप वन भुमि पर अस्थाई टैक्सी स्टैंड भी बनाया गया है पर गाड़ियां अधिक होने के चलते वाहन चालकों को हाईवे पर इधर-उधर वाहन खड़े करने पड़ते हैं जिससे जाम की स्थिति भी बन जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि स्टैंड को चौराहे के समीप बने आपुण बाजार परिसर में स्थानांतरित कर दिया जाए तो काफी हद तक क्षेत्र को जाम से निजात मिल सकेगी। आपुण बाजार क्षेत्र में करीब सौ से अधिक वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था है। वर्तमान में वह किसी उपयोग में भी नहीं आ रहा क्षेत्रवासियों ने तत्काल टैक्सी स्टैंड को आपुण बाजार परिसर में स्थानांतरित किए जाने की पुरजोर मांग उठाई। टैक्सी स्टैंड स्थानांतरित होने पर काफी हद तक बाजार में यातायात व्यवस्था में भी सुधार हो जाएगा।