= जगह-जगह बना हुआ है खतरा
= लोगों ने उठाई व्यवस्था में सुधार की मांग
= नहीं वह सुधर तो कभी भी बड़ा हादसा आ सकता है सामने

(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में झूलते बिजली के तार बड़ी घटना की ओर इशारा कर रहे हैं। बावजूद सुधार को कदम नही उठाए जा है। लोगों ने तत्काल बिजली के झूलते तारों को दुरुस्त करने की पुरजोर मांग उठाई है।
राजमार्ग पर स्थित बाजार क्षेत्र में तमाम गांवों के लोग खरीदारी करने पहुंचते हैं। बाजार क्षेत्र से ही तमाम पर्वतीय जनपदों को जाने वाला राजमार्ग भी है जिससे तमाम भारी-भरकम वाहन आवाजाही करते हैं पर बाजार क्षेत्र में जगह-जगह झूलते बिजली के तार मुसीबत बनते जा रहे हैं। कई बार लोग विद्युत लाइन को ठीक करने की मांग उठा चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। झूलते तारों से कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है। कई आवासीय भवनों के आसपास भी तार झूल रहे हैं पर कोई सुध लेवा नहीं है। क्षेत्रवासियों ने तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग उठाई है। तो टूक चेतावनी दी है कि यदि उपेक्षा की गई तो फिर विद्युत विभाग के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।