= ग्राम्य विकास मंत्री ने दिए संकेत
= आपदा प्रभावितों की मदद को खड़ी है सरकार
= ग्राम्य विकास मंत्री यतिस्वरानंद ने किया आपदा प्रभावित खैरना क्षेत्र का दौरा

(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))

ग्राम्य विकास मंत्री यतिस्वरानंद ने खैरना पहुंचकर आपदा प्रभावितों का हालचाल जाना। शिप्रा नदी से ध्वस्त हुए मकान देखें। सख्त निर्देश दिए कि जनता की बात ना सुनने वाले अधिकारी कर्मचारी पर कार्रवाई होगी।
शनिवार को मंत्री यतिस्वरानंद आपदा प्रभावित खैरना गरमपानी क्षेत्र पहुंचे। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर भोर्या बैंड के हालात जाने। अधिकारियों को जल्द से जल्द हाईवे पर यातायात सुचारू करने के निर्देश दिए। बाद में खैरना पहुंचकर शिप्रा नदी से ध्वस्त हुए मकानों का स्थलीय निरीक्षण किया। आपदा प्रभावितों से बातचीत की एसडीएम को गंभीरता से कदम उठाने के निर्देश दिए।चेताया की जनता की आवाज ना सुनने अधिकारी कर्मचारी तत्काल हटाए जाएंगे। कहा कि आपदा प्रभावितों की मदद को केंद्र और राज्य सरकार गंभीरता से कदम उठा रही है। लोगों की शिकायत पर एनएच के अधिकारियों को लताड़ लगाई। लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश दिया। इस दौरान हेमंत द्विवेदी,शंकर कोरंगा,अनिल डब्बू,पंंकज पंत,रईश अहमद,दामोदर जोशी,पूरन लाल साह,प्रेम नाथ गोस्वामी,दीपेन्द्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

नेता प्रतिपक्ष ने भी किया आपदा प्रभावित क्षेत्र का का दौरा

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भी खैरना में आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। हालात जाने।आपदा प्रभावित लोगों को सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। लोगों ने तमाम समस्याएं गिनाई। नेता प्रतिपक्ष ने अधिकारियों को तत्काल व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। इस दौरान पूर्व विधायक संजीव आर्या, जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, रणजीत सिंह रावत, पूर्व सांसद महेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।