◾गांव में 126 लोग सर्दी, जुकाम, बुखार की चपेट में
◾ स्वास्थ्य विभाग की पांच सदस्य टीम ने लगाया गांव में शिविर
◾ग्रामीणों को विशेष एहतियात बरतने के दिए गए निर्देश

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के गरजोली गांव में एकाएक ग्रामीणों के बीमार पड़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। 126 लोग सर्दी, जुकाम, बुखार से ग्रसित पाए गए। ग्रामीणों को दवाइयां वितरित की गई है। कोरोना जांच को 44 लोगों के स्वैब के नमूने भी लिए गए हैं। ग्रामीणों को विशेष एहतियात बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार रिपोर्ट जांच को भेजी जाएगी।

बेतालघाट ब्लॉक के गरजोली गांव में ग्राम प्रधान भारती देवी के प्रशासन को गांव में अधिकांश लोगों के बीमार पड़ने की सूचना के बाद उप जिलाधिकारी पारितोष वर्मा के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आ गई। चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत के निर्देश पर शुक्रवार को पांच सदस्यीय स्वास्थ्य कर्मियों की टीम गांव पहुंची। जीआइसी व प्राथमिक विद्यालय में शिविर लगाया गया। ग्रामीणों व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। करीब 126 बच्चे, बुजुर्ग, महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां वितरित की गई। एहतियातन 44 लोगों के स्वैब के नमूने भी जुटाए गए। डा. दीपक सती के अनुसार स्वैब के नमूने जांच को भेजे जाएंगे।रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत के अनुसार ग्रामीणों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं वही लगातार मॉनिटरिंग भी की जाएगी। बताया कि जल्द ही अगला शिविर लगाया जाएगा। इस दौरान डा. परमजीत कौर, डा.योगेश कुमार, नर्सिंग ऑफिसर जितेंद्र जोशी, मनोहरी परिहार आदि मौजूद रहे।