गांवो को संक्रमण से बचाने में जुटा प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग
गरमपानी : गांवों में संक्रमण की रोकथाम को सैंपलिंग अभियान तेज कर दिया गया है। गुरुवार को बेतालघाट ब्लॉक के अलग-अलग गांवों में करीब 616 लोगों के स्वैब के नमूने लिए गए जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।
गांवो में कोरोना संक्रमण के पैर पसारने के साथ ही प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने भी रोकथाम के लिए ठोस कदम उठा दिए हैं। जहां गांव गांव निगरानी बढ़ा दी गई है वहीं सैंपलिंग अभियान भी तेज कर दिया गया है। गुरुवार को सीएचसी गरमपानी में 11, सकदीना तथा जनौली गांव में 48, बिसगुली में 78 फडी़ड़ी में 276, धारी 134, गंगरकोट में 69 लोगों के स्वयं के नमूने लिए गए। कुल 616 लोगों के स्वैब के नमूने जांच को भेजे गए हैं। उपजिलाधिकारी विनोद कुमार ने सैंपलिंग अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।