= पैदल आवाजाही करने वालो पर भी मंडरा रहा खतरा
= व्यापारी बोले पार्किंग की हो उचित व्यवस्था
= उपेक्षा पर तैयार होगी आंदोलन की रणनीति
(((अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक/कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))
सुयालबाडी़ मुख्य बाजार जाम का बाजार बन गया है दिन में कई बार जाम लगने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद व्यवस्था के सुधार को कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। राजमार्ग पर आवाजाही करने वाले यात्री भी परेशान है।
सुयालबाडी़ मुख्य बाजार में यातायात व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। सुबह से शाम तक जाम लगने से स्थानीय लोग परेशान हैं। पैदल आवाजाही करने वाले लोगों पर भी दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। क्षेत्र में पार्किंग की भी उचित व्यवस्था नहीं है। जिससे रोड किनारे ही वाहन खड़ा करना वाहन चालकों के लिए मजबूरी है।आसपास के गांवों के लोग भी खरीदारी को बाजार पहुंचते हैं पर जाम के चलते परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के जिला संगठन मंत्री मदन सुयाल का कहना है कि प्रशासन यदि वाहनों की पार्किंग के लिए उचित व्यवस्था कर दे तो काफी हद तक बाजार क्षेत्र में जाम से निजात मिलेगी वहीं वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्षेत्र के व्यापारियों ने जल्द व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है। चेताया है कि यदि उपेक्षा की गई तो फिर व्यापारी आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे।