Breaking-News

विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती न होने से लोगों को नहीं मिल रहा बेहतर उपचार
अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे सुविधा का भी है अकाल

(( अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी की तबीयत ठीक नहीं है। विशेषज्ञ चिकित्सकों के ना होने से तमाम गांवों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा। मजबूरी में लोग दूर-दराज के क्षेत्रों को रुख कर रहे हैं।
सुयालबाडी़ अस्पताल में बाल रोग, हड्डी रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती ही नहीं है। अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे सुविधा का भी अकाल पड़ा हुआ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग में होने के साथ ही सैकड़ों गांवों के मध्य में स्थित है हजारों लोग स्वास्थ्य सुविधा के लिए अस्पताल पहुंचते हैं पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा न होने से लोगों को अल्मोड़ा, भवाली, हल्द्वानी, रानीखेत रूख करना पड़ता है। अस्पताल रेफर सेंटर बन चुका है। दुर्घटना में घायल मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया जाता है। बेहतर उपचार की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। स्थानीय लोगों ने तत्काल अस्पताल में हड्डी, बाल रोग तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती की मांग उठाई है लोगों ने अस्पताल में सुविधाएं दुरुस्त करने की मांग की है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती समेत अल्ट्रासाउंड व एक्सरे मशीन स्थापित नहीं की गई तो गांव के लोग आंदोलन को विवश होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।