◾ गोला फेंक में जगदीश ने दिखाया दमखम
◾विजेताओं को किया गया सम्मानित

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में खेल महाकुंभ प्रतियोगिता के दूसरे दिन नौनिहालों ने खूब दमखम दिखाया। गोला फेंक में जगदीश पंत जबकि ऊंची कूद में देवेंद्र पूरी ने पहला स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार भी बांटे गए।
मिनी स्टेडियम में खेल महाकुंभ प्रतियोगिता के दूसरे दिन का शुभारंभ बेतालघाट महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ सचिव तारा भंडारी ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। तारा सिंह भंडारी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि मैदान में शत प्रतिशत प्रदर्शन से खिलाड़ी जीत पक्की करता है। मंगलवार को हुई प्रतियोगिता में बालक वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में करनजीत पहले जबकि कुबेर सिंह दूसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में सुषमा रावत विजेता बनी जबकि दिव्या ने दूसरा स्थान हासिल किया। 800 मीटर बालक वर्ग दौड़ में सचिन विजेता बने जबकि बालिका वर्ग में कोमल पहले पायदान पर रही। 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में पूजा व बालक वर्ग में सूरज ने पहला स्थान हासिल किया। गोला फेंक में जगदीश पंत पहले, ऊंची कूद में देवेंद्र पूरी दूसरे स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र उपाध्याय व तारा भंडारी ने विजेताओं को सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दलीप सिंह नेगी, राजकुमार भंडारी, हरीश चंद्र, गिरीश देवराडी़, तारा पनेरु, हेम सिंह, मंसूर अली आदि मौजूद रहे।