= भाजपा प्रत्याशी डा. जोगेंद्र रौतेला को दी शिकस्त
= पहले पीछे रहे फिर बनाई बढ़त

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

विधानसभा हल्द्वानी में कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने बंपर जीत हासिल की है। उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी डॉ. जोगेंद्र सिंह रौतेला को बाइस हजार से ज्यादा वोट के बड़े अंतर से पराजित किया है। मतगणना के बाद शुरुआती राउंड में पिछडऩे के बाद सुमित ने जबर्दस्त वापसी करते हुए जीत हासिल की। नवें राउंड तक सुमित, भाजपा के डॉ. जोगेंद्र सिंह रौतेला से करीब तीन हजार वोट से पिछड़ रहे थे। मगर दसवें राउंड के बाद उन्होंने पलटकर नहीं देखा और देखते ही देखते पंद्रवें राउंड तक बढ़त हासिल कर जीत दर्ज की।