🔳 अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में हुआ कार्यक्रम
🔳 विजयी प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
🔳 सभी विषयों की महत्वत्ता पर जोर देकर अनुभव आधारित सीखने की जरुरत पर दिया जोर
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]

पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज भुजान में हुई विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। छठी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के बीच जूनियर व सीनियर वर्ग में हुई प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर शानदार मॉडल प्रस्तुत किए।
शनिवार को विद्यालय परिसर में पीएमश्री योजना के तहत विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि नवीन चंद्र जोशी व विज्ञान विषय की शिक्षिका ऐश्वर्या ने संयुक्त रुप से किया। नवीन चंद्र जोशी ने विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए विज्ञान समेत सभी विषयों की आवश्यकता व उनसे अनुभव लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य डा. संजीव अहलावत ने सभी विषयों की महत्वत्ता पर जोर देकर अनुभव आधारित सीखने की जरुरत पर जोर दिया। प्रोजेक्ट निर्माण में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन के रुप में बेहतरीन भूमिका निभाने के लिए शिक्षकों की सराहना की। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सामाजिक विज्ञान, बैंकिंग, अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, संस्कृत जैसे विषयों पर प्रोजेक्ट तैयार किए। अतिथियों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। उपप्रधानाचार्य ओमप्रकाश ने निर्णायक की भूमिका निभाई। संचालन पूरन सिंह रावत ने किया। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक दीपक मेहरा, भूपेंद्र कुमार, रमेश पांडेय, शकील सिद्दीकी, दीपा, ललित मोहन जोशी, रेणु उपाध्याय, वत्सला टोलिया, देवेंद्र, पूजा थापा, मनोज कुमार, धीरज कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *