🔳विद्यार्थियों को दी कई महत्वपूर्ण जानकारियां
🔳यातायात के नियमों के साथ ही बताए गए हेल्पलाइन नंबर
🔳सड़क सुरक्षा माह के तहत हुआ कार्यक्रम
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित जीआइसी खैरना में खैरना पुलिस की टीम ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दे नियमों के पालन का आह्वान किया। विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बता साइबर अपराध से बचने के तौर तरीके भी बताए।
शुक्रवार को विद्यालय के खेल मैदान में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने किया। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने विद्यार्थियों से यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया। बगैर हेलमेट दो पहिया वाहन न चलाने, तेज रफ्तार में वाहन न दौड़ाने समेत तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां दी। विद्यार्थियों को उत्तराखंड पुलिस एप, ट्रैफिक आईं एप तथा 112 हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी बताया। चौकी प्रभारी ने कहा की साइबर अपराधी तेजी से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। उन्होंने किसी को भी अपनी गोपनीय जानकारी न देने को कहा। बताया की जागरुकता ही साइबर अपराध से बचने में कारगर हथियार है। इस दौरान प्रधानाचार्य एमसी बजाज, राजेंद्र सती, जगदीश धामी, प्रयाग जोशी आदि मौजूद रहे।