जांच को भेजे जाएंगे दिल्ली
नौ और स्थानों से जुटाए जाने हैं नमूने
बेतालघाट ब्लॉक के बढेरी क्षेत्र के समीप कोसी नदी पर प्रस्तावित है बैराज
गरमपानी : नैनीताल जिला मुख्यालय तथा ताडी़खेत व बेतालघाट ब्लॉक के गांवों को पानी की आपूर्ति के लिए कोसी नदी पर प्रस्तावित बढेरी बैराज निर्माण के लिए इरीगेशन रिसर्च इंस्टीट्यूट रुड़की के तत्वाधान में हाइड्रोलिक मशीन से मजबूत चट्टान के नमूने जुटाने का कार्य तेज कर दिया गया है। बकायदा दो स्थानों पर नमूने इकट्ठा भी कर लिए गए हैं। जिन्हें अब जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। अन्य स्थानों पर भी कार्य तेज हो गया है।
शहीद बंलवत सिंह भुजान मोटर मार्ग पर बढेरी गांव के समीप कोसी नदी पर तकरीबन छह सौ करोड़ रुपये की भारी-भरकम लागत से बैराज प्रस्तावित है। बैराज से नैनीताल जिला मुख्यालय समेत बेतालघाट व ताडी़खेत (रानीखेत) ब्लॉक के दर्जनों गांवों को जलापूर्ति होनी है। प्रारंभिक स्तर के सर्वे पूरे होने के बाद कोरोना संकट के चलते कार्य की प्रगति थम सी गई पर लॉकडाउन हटने के बाद एक बार फिर काम तेज हुआ। मजबूत चट्टान की तलाश को बैराज स्थल के आसपास 11 स्थानों पर ड्रिलिंग शुरू हुई जिसमें से अब दो स्थानों पर 25 मीटर की गहराई तक हाइड्रोलिक मशीन से मजबूत चट्टान की तलाश को नमूने ले लिए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए दिल्ली भेजा जाएगा। अनुसंधान संस्थान रुड़की के तत्वाधान में छह सदस्ययी दल कोसी नदी पर कार्य में जुटा हुआ है।
कोसी नदी पर हाइड्रोलिक मशीन से अलग-अलग स्थानों पर करीब बीस बीस मीटर की दूरी पर मजबूत चट्टान की तलाश को ड्रिलिंग की जा रही है। डेढ़ डेढ़ मीटर पर चट्टान के अलग-अलग नमूने इकट्ठा किए जा रहे हैं। जिन्हें जांच के लिए दिल्ली भेजा जाना है। 600 करोड़ रुपये की लागत से बीस मीटर ऊंचाई तथा डेढ़ किमी लंबे बैराज निर्माण में 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाऐंगे। शेष धनराशि पानी को नैनीताल मुख्यालय बेतालघाट तथा ताडी़खेत ब्लॉक के तमाम गांवों को रोजाना करीब 60 एमएलडी पानी की आपूर्ति होगी।
दो स्थानों पर ड्रिलिंग कर नमूने इकट्ठा कर लिए गए हैं। डेढ़ – डेढ़ मीटर की गहराई पर चट्टान के नमूने लिए जा रहे हैं अन्य स्थानों पर भी ड्रिलिंग जल्द शुरू कर दी जाएगी। करीब 25 मीटर की गहराई तक ड्रिलिंग की जा रही है। सैंपल इकट्ठा होने के बाद जांच के लिए दिल्ली भेजे जाएंगे।
राजन सिंह, साइड इंचार्ज, एक्सप्लोरर कंसलटेंसी ऐजंसी,दिल्ली।