🔳 गरमपानी की टीम को दी करारी शिकस्त
🔳 बालक वर्ग की टीम ने लिया हार का बदला
🔳 रोमांचक मुकाबले में बेतालघाट को किया परास्त
🔳 ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ में मेधावियों ने बहाया पसीना
🔳 विजयी टीमों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बनाई जगह
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

बेतालघाट स्थित मिनी स्टेडियम में खेल महाकुंभ के दूसरे दिन विभिन्न आयु वर्ग में हुई प्रतियोगिताओं में मेधावियों ने खूब दमखम दिखाया। अंडर 17 आयु वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में बेतालघाट ने गरमपानी की टीम को करारी शिकस्त दी जबकि बालक वर्ग में गरमपानी की टीम ने बेतालघाट से हार का बदला लिया। विजेता टीमों को पुरुस्कृत किया गया।
मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ के दूसरे दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रिय युवा कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से खेल मैदान पर खेल भावना का परिचय दे उत्कृष्ट प्रदर्शन का आह्वान किया। अंडर 17 बालक वर्ग कबड्डी में बेतालघाट की टीम गरमपानी को हराकर विजेता बनी। बालक खो खो में गरमपानी ने बेतालघाट को पराजित किया। बालक वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बेतालघाट ने दाड़िमा को हराया। अंडर 14 बालिका खो खो में गरमपानी की टीम विजेता रही। कबड्डी बालिका में बेतालघाट ने सिमलखा को पराजित किया। वॉलीबॉल में बेतालघाट विजेता रही। सभी विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया। विजयी खिलाड़ी जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान प्रधानाचार्य दीप चंद्र त्रिपाठी, ब्लॉक खेल समन्वयक केडी सिंह, धर्मेंद्र पाल, बीडीसी नवीन चंद्र कश्मीरा, पूर्व छात्र संघ सचिव तारा भंडारी, अनिल कुमार, भुवन आगरी, विवेक कुमार, गिरीश देवराड़ी, मुकुल भट्ट, कुसुम पाल, मीनाक्षी जोशी, प्रदीप कुमार, विपिन चंद्र रिखाड़ी, सुरेश जोशी, रहमान मजहर आदि मौजूद रहे।