= ग्रामीणों ने उठाई पुरजोर मांग
= रात्रि के वक्त आवाजाही में बना रहता है खतरा

(((पंकज नेगी/हरीश चंद्र/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))

गांवो में प्रकाश पथ की व्यवस्था किए जाने की मांग जोर-शोर से उठने लगी है। ग्रामीणों ने लोहाली उल्गौर रोड पर धारी चौराहे पर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की मांग उठाई है वही ज्याडी़ गांव को जाने वाले पैदल रास्ते पर भी पथ प्रकाश व्यवस्था की मांग उठी है।
गांवों में समुचित स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था ना होने से ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार मांग उठाई जाने के बावजूद समुचित स्ट्रीट टाइट स्थापित नहीं की जा रही। लोहाली उल्गौर रोड पर धारी चौराहे पर एक स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की मांग उठी है। स्थानीय गणेश भट्ट, राजन भट्ट, पंकज सिंह, संजय सिंह रावत, मनोज रावत, गोविंद भट्ट ,ललित जोशी, दीपक भट्ट, पंकज भट्ट, किशोर पांडे आदि ने स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की मांग उठाई है ताकि ग्रामीणों को लाभ मिल सके वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग से ज्याडी़ बाजार से गांव को जाने वाले रास्ते पर एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है जिस कारण आवाजाही में रात्रि के वक्त जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने गांव तक स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की पुरजोर मांग की है।