= स्कूल आवाजाही में हो रही परेशानी
= क्षेत्रवासियों के साथ ही खरीदारी को बाजार पहुंचने वाले लोग भी परेशान

(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))

गरमपानी खैरना क्षेत्र में आवारा व बीमार कुत्तों का झुंड मुसीबत का सबब बन चुका है। स्कूल आने जाने वाले नौनिहालों पर भी खतरा मंडरा रहा है। बड़ी बीमारी फैलने का भी खतरा है।
बाजार क्षेत्र में इन दिनों जहां-तहां आवारा कुत्ते घूम रहे हैं। आसपास के तमाम गांवों के लोग बाजार क्षेत्र में खरीदारी करने पहुंचते हैं। आवारा कुत्तों के घूमने से खतरा बना हुआ है। स्कूल आवाजाही करने वाले नौनिहाल भी परेशान है। कुत्तों को भगाने पर वह काटने दौड़ रहे हैं जिससे खतरा कई गुना बढ़ जा रहा है। बाजार में कई जगह बीमार कुत्ते भी घूम रहे हैं। जिससे बीमारी फैलने का भी खतरा है। क्षेत्रवासियों ने आवारा व बीमार कुत्तों ने आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग उठाई है। कहा कि कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है। समय रहते यदि आवारा व बिमार कुत्तों को बाजार क्षेत्र से बाहर नहीं किया गया तो फिर मामले में आंदोलन किया जाएगा।