= मोटर मार्ग से सटी पहाड़ी पर धड़ल्ले से किया जा रहा खदान
= भविष्य में बड़ी घटना आ सकती है सामने
(((अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा भवाली राजमार्ग से तमाम गांवों को जोड़ने वाले नथुवाखान – छिमी मोटर मार्ग पर पहाड़ी खदान का कार्य तेज हो गया है। तस्कर धड़ल्ले से पहाड़ी खोद पत्थरों की बिक्री करने में जुटे हुए हैं।पहाड़ी पर खदान होने से भविष्य में बड़ी घटना सामने आने की आशंका बनी हुई है।
छिमी क्षेत्र में पत्थर तस्करी का कारोबार जोर पकड़ गया है। रात के वक्त खनन तस्कर धड़ल्ले से पहाड़ी का सीना चीर पत्थर निकाल रहे हैं। डंपरो में लोड कर पत्थरों को जहां-तहां भेजा जा रहा है। धड़ल्ले से हो रहे खदान से भविष्य में भूस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है। बावजूद जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे हैं। मोटर मार्ग से सटी पहाड़ी के ठीक ऊपर ही धड़ल्ले से खदान किया जा रहा है। कभी भी कोई बड़ा हादसा सामने आ सकता है। क्षेत्रवासियों ने तत्काल पत्थर तस्करी पर रोक लगाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि सुनवाई न हुई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।