= पहाड़ीयों का सीना चीर की जा रही मानवजनित आपदा की तैयारी
= रात के अंधेरे में तस्करी को दिया जा रहा अंजाम
= बेखौफ पत्थर तस्करो में खत्म हुआ पुलिस प्रशासन का भय
= डंपरों में लाद हरतोला पहुंचाया जा रहा चोरी का पत्थर
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
कुछ समय शांत रहने के बाद अब एक बार फिर थुआ ब्लॉक क्षेत्र में पत्थर तस्करी तेज हो गई है। पत्थर तस्कर खुलेआम पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं। धारी उल्गौर – रुप सिंह धूरा मोटर मार्ग से सटी पहाड़ियों का सीना छलनी कर मानव जनित आपदा को न्यौता दिया जा रहा है। रात के अंधेरे में जहां तहां से पत्थरों को डंपरों में लाद हरतोला क्षेत्र को तस्करी की जा रही है।
चमड़ियां – उल्गौर – रुप सिंह धूरा मोटर मार्ग पर स्थित थुआ ब्लॉक क्षेत्र में तस्करों ने सक्रियता बडा़ दी है। मोटर मार्ग से सटी हरी भरी पहाड़ीयों में खदान कर धड़ल्ले से पत्थर निकाले जा रहे हैं। बेतरतीब ढंग से खदान होने से पहाड़ियां भी लगातार कमजोर होती जा रही है। आपदा का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है बावजूद तस्कर खुलेआम पहाड़ी का सीना चीर पत्थर डंपरों में लाद हरतोला क्षेत्र को भेज रहे हैं। तस्करों में पुलिस प्रशासन का भय समाप्त हो चुका है। हरी भरी पहाड़ीयों में खदान होने से कभी भी बड़ी घटना सामने आने का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है।