🔳हाईवे पर दोपांखी क्षेत्र में शिप्रा नदी पार स्थित है प्राकृतिक जल स्रोत
🔳ग्रीष्मकाल में भी स्रोत में रहता है भरपूर पानी
🔳टैंक निर्माण से आसपास की क्षेत्रों को की जा सकती है पेयजल आपूर्ति
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर दोपांखी क्षेत्र में शिप्रा नदी पार प्राकृतिक जल स्रोत के समीप स्टॉक टैंक बनाए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। क्षेत्रवासियों के अनुसार प्राकृतिक जल स्रोत में भरपूर मात्रा में पानी उपलब्ध है यदि स्टॉक टैंक बनाया जाए तो गरमपानी, खैरना ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों को भी पेयजल संकट से निजात मिल सकेगी।
बेतालघाट ब्लॉक के गरमपानी, खैरना, डोबा, मझेडा़ समेत आसपास के गांवों में पेयजल संकट एक बड़ी समस्या है।आए दिन पेयजल आपूर्ति प्रभावित होने से क्षेत्रवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हाईवे पर दोपांखी क्षेत्र में शिप्रा नदी पार स्थित जल स्रोत में भरपूर पानी उपलब्ध है बावजूद लोग परेशान है। लोगों ने प्राकृतिक जल स्रोत के समीप टैंक बनाए जाने की मांग उठाई है। व्यापारी नेता गजेंद्र सिंह नेगी, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, महेंद्र सिंह, मनीष तिवारी आदि के अनुसार यदि प्राकृतिक जल स्रोत के नजदीक स्टॉक टैंक का निर्माण किया जाए तो आसपास के क्षेत्रों को पेयजल संकट से निजात मिल सकेगी।ग्रीष्मकल में भी प्राकृतिक जल स्रोत में भरपूर पानी उपलब्ध रहता है ऐसे में टैंक से आसपास के गांव को पेयजल आपूर्ति की जा सकती है। लोगों ने जल संस्थान से प्राकृतिक जल स्रोत का सर्वे कर स्टॉक टैंक निर्माण के लिए रणनीति तैयार करने की मांग की है।