🔳गांव की सड़क पर गाड़ी से उतरते ही गश खाकर सड़क पर गिरा
🔳हालत बिगड़ने पर पहुंचाया गया सीएचसी गरमपानी
🔳चिकित्सकों ने किया मृत घोषित, स्वजनों में मचा कोहराम
🔳त्यौहार के दिन गांव में हुई घटना से पसरा मातम
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से मझेडा़ गांव में रिश्तेदारी में आया युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक गांव पहुंचने के बाद वाहन से उतरने के बाद लड़खड़ा कर जमीन पर गिर गया। आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।
बुधवार को लमगड़ा के उदयूडा गांव निवासी नरेंद्र कुमार ( 24) पुत्र बहादुर राम अपने चाचा के बेटे भूपेंद्र साथ बसंत पंचमी का त्यौहार लेकर रिश्तेदारी में बेतालघाट ब्लॉक के मझेडा़ गांव पहुंचा। भूपेंद्र के अनुसार नरेंद्र ने रास्ते में कई बार उल्टी भी की। गांव की सड़क पर उतरते ही खुद पर नियंत्रण खो बैठा और जमीन पर गिर पड़ा। युवक को निढाल होता देख लोगों सख्ते में आ गए। हालात बिगड़ती देख स्थानीय लोग बगैर समय गवांए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी लेकर रवाना हो गए पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एकाएक हुई घटना से हड़कंप मच गया। पूरे गांव में मातम पसर गया जबकि स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मृतक के गांव भी भेज दी गई है। सूचना पर मृतक के स्वजन भी गरमपानी पहुंच गए हैं। सीएचसी के चिकित्सक डा. गौरव कैड़ा के अनुसार मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असल कारण का पता लग सकेंगा। फिलहाल पुलिस को पीआई भेज दी गई है।