= पद रिक्त होने से नौनिहाल कर रहे दिक्कतों का सामना
= एक ओर स्कूल खोलने की तैयारी महत्वपूर्ण विषयों के अध्यापक के पद रिक्त
(((दलिप सिंह नेगी/विरेन्द्र बिष्ट/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))
एक और दोबारा विद्यालय खोलने की तैयारी की जा रही है वहीं दूसरी ओर विद्यालय में रिक्त पड़े महत्वपूर्ण विषयों के अध्यापकों के पद बड़ी समस्या बन चुके हैं। बेतालघाट ब्लॉक के ऊंचाकोट में गणित विषय के अध्यापक का रिक्त पद तमाम सवाल खड़े कर रहा हैं।
नौनिहालों को प्रारंभिक शिक्षा में दक्ष करने के लिए सरकार ने गांवों में विद्यालय तो स्थापित कर दिए पर समुचित शिक्षकों की तैनाती ही नहीं हो पा रही। ब्लॉक के सुदूर जीआइसी ऊंचाकोट में गणित जैसे महत्वपूर्ण विषय के अध्यापक का ही पद रिक्त पड़ा हुआ है। जिससे नौनिहालों को कई किलोमीटर दूर जाकर शिक्षा ग्रहण करनी पड़ रही है शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष आनंद शास्त्री का कहना है कि कई बार गणित विषय के अध्यापक की तैनाती की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई ही नहीं हो रही। विद्यालय खोले जा रहे हैं वही महत्वपूर्ण विषयों के अध्यापकों के पद भी रिक्त पड़े हुए हैं नौनिहालों को भी समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा ग्रामीणों ने तत्काल गणित जैसे महत्वपूर्ण विषय के शिक्षक की तैनाती के जाने की पुरजोर मांग उठाई है।