= तेज किया सघन तलाशी अभियान
= स्वास्थ्य विभाग की टीम भी बिना आरटीपीसीआर जांच के यात्रियों को नहीं चढ़ने दे रही पहाड़

(((भीम बिष्ट/हरीश कुमार/हरीश चंद्र/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))

विधानसभा चुनाव के मतदान की तारिखो के नजदीक आने के साथ ही बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी गई है। चुनाव को प्रभावित करने वाली सामग्री पहाड़ तक ना पहुंचे इसके लिए स्टेटिक टीम ने शिकंजा कस दिया है वहीं कोरोना संक्रमण की रफ्तार न बडे इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम भी बिना आरटीपीसीआर जांच के यात्रियों को आगे बढ़ने नहीं दे रही।
अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर भुजान क्षेत्र में तैनात स्टेटिक टीम ने सघन तलाशी अभियान तेज कर दिया है। पहाड़ से तराई तथा तराई से पहाड़ जा रहे वाहनो की जांच की जा रही है। एसएसटी मजिस्ट्रेट विशाल अरोरा की अगुवाई में टीम तलाशी अभियान में जुटी हुई है। बिना तलाशी के किसी भी वाहन को आगे बढ़ने की इजाजत नहीं दी जा रही। इस दौरान एएसआई गंगा प्रसाद, राजेंद्र तथा आइटीबीपी के जवान सहयोग कर रहे हैं वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम डा. स्वाति जोशी के नेतृत्व में आरटीपीसीआर जांच में जुटी हुई है। सोमवार को पहाड़ जा रहे करीब सौ से अधिक यात्रियों के आरटीपीसीआर जांच के जरिए स्वैग के नमूने जुटाए गए। कोविड गाइड लाइन के नियमों के पालन का आह्वान किया गया। इस दौरान जेएस नयाल, चेतन जोशी, दीवान सिंह, जानकी देवी आदि मौजूद रहे।