= ठेका प्रथा के खिलाफ चढा़ सफाई कर्मियों का पारा
= नगर निगम परिसर में दिया धरना
= आश्वासन के बावजूद मांगे पूरी न होने पर जताई नाराजगी

(((हल्द्वानी से संजय चौधरी की रिपोर्ट)))

ठेका प्रथा के खिलाफ सफाई कर्मियों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। नगर निगम परिसर में धरना दिया गया। सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया।
ठेका खत्म कर नियमित करने, एक हजार की आबादी पर 28 सफाई कर्मी, पर्यावरण मित्रों को कनिष्ठ, सहायक, पर्यावरण पर्यवेक्षक, सफाई निरीक्षक व चालक पद पर पदोन्नति, परिवार में सरकारी सेवक होने पर मृतक आश्रित को नौकरी, वर्ष 2005 से बंद पुरानी पेंशन बहाल करने, आवासों पर मालिकाना हक समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर सफाई कर्मियों ने देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले निगम परिसर में धरना प्रदर्शन किया। संघ के प्रदेश संगठन महामंत्री अमित कुमार ने कहा कि ठेके के तहत काम करने वाले कर्मचारियों का शोषण होता रहा है। 11 सूत्री मांगों को लेकर 19 जुलाई को प्रदेशभर में कार्य बहिष्कार किया गया जिसके बाद सीएम ने मांगो पर सहमति जताते हुए अगस्त में शासनादेश लागू करने का आश्वासन दिया बावजूद आज तक मांगे पूरी नहीं हो सक। चेताया कि जल्द मांगे पूरी ना हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राहत मसीह, जिला अध्यक्ष रोहित टांग, शिवम पाल, अशोक चौधरी, विजय पाल, दिनेश चौधरी, संजीव, विशाल समेत तमाम लोग मौजूद रहे।