= कूल गांव के 15 लोगों की सूची जांच को जिलाधिकारी को भेजी
= जांच के बाद अपात्रो के राशनकार्ड निरस्त कर पात्रों को लाभ देने के निर्देश

((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

गरीबों के हक पर डाका डाल उनके हिस्से का लाभ लेने वालों की अब खैर नहीं है। मामले को लेकर उत्तराखंड राज्य खाद्य आयोग भी गंभीर हो गया। आयोग के सदस्य सचिव ने रामगढ़ ब्लॉक के कूल गांव के 15 अपात्र व्यक्तियों की सूची जिला अधिकारी नैनीताल को भेज मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आयोग के सदस्य सचिव ने जिलाधिकारी से मामले में की गई कार्रवाई की जानकारी आयोग को उपलब्ध कराने को भी कहा है।
आर्थिक स्थिति ठीक होने के बावजूद कई लोग योजनाओं का लाभ उठाने के मकसद से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना तथा अंत्योदय राशन कार्ड बना गरीबों के हक पर डाका डाल रहे हैं। गरीबों को उनका हक मिल सके इसके लिए शासन प्रशासन सख्ती से कदम उठा रहा है वहीं मामले को लेकर अब उत्तराखंड राज्य खाद्य आयोग ने भी गंभीर रुख अपना लिया है। जिलाधिकारी नैनीताल को भेजे गए पत्र में उत्तराखंड राज्य खाद्य आयोग के सदस्य सचिव तेजबल सिंह ने तहसील कोश्या कुटोली के रामगढ़ ब्लॉक के कूल गांव में करीब 15 लोगों के अपात्र होने के बावजूद राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना तथा अंतोदय राशन कार्ड से लाभ लेने की सूचना उपलब्ध कराई है। सदस्य सचिव ने भेजे गए पत्र में कहा गया है कि कूल गांव में करीब 15 लोग आर्थिक स्थिति ठीक होने के बावजूद राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना तथा अंतोदय राशन कार्ड के लाभ लेने की सूचना मिली है। सदस्य सचिव ने जिलाधिकारी को सूची उपलब्ध करा जांच को कहा है ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके। आयोग के सदस्य सचिव ने मामले की जांच के बाद अपात्र लोगों के राशन कार्ड तत्काल निरस्त करने के निर्देश दिए हैं। अपात्रों के राशन कार्ड निरस्त कर पात्रो को योजना का लाभ दिलाने तथा की गई कार्रवाई की जानकारी आयोग को भी उपलब्ध कराने को कहा गया है।