= स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
= खैरना मुख्य बाजार में रोड पार करते वक्त कार की चपेट में आया युवक
(((अंकित सुयाल/कुबेर जीना/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))
बदहाल अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। अलग-अलग दुर्घटनाओं में राज्य आंदोलनकारी समेत दो लोग घायल हो गए। सीएचसी गरमपानी में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई।
राजमार्ग पर स्थित छड़ा गांव निवासी राज्य आंदोलनकारी भवान सिंह बिष्ट दोपहर में अपनी बाइक से खैरना बाजार की ओर रवाना हुए। छडा़ बाजार से कुछ आगे पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रहे स्कूटी सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में राज्य आंदोलनकारी भवान सिंह बिष्ट गंभीर रूप से चोटिल हो गए। आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। आनन फानन में निजी वाहन से उन्हें सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। वहीं खैरना बाजार में थुआ ब्लॉक ताडी़खेत निवासी देवेश कुमार रोड पार करते वक्त हल्द्वानी से चितई जा रहे वाहन की चपेट में आ गया। वाहन स्वामी ने अपनी कार से घायल देवेश को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने देवेश का उपचार किया। उपचार के बाद अलग-अलग दुर्घटना में घायल हुए दोनों घायलों को छुट्टी दे दी गई। परिजनों ने पुलिस कार्यवाही से मना कर दिया।