= सुयालबाडी़ मुख्य बाजार की घटना, वाहन क्षतिग्रस्त
= हाईवे किनारे खड़े वाहनो को मारी टक्कर
= वाहन स्वामियों ने उठाई कार्रवाई की मांग

(((अंकित सुयाल/कुबेर जीना/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सुयालबाडी़ मुख्य बाजार में अज्ञात वाहन एक के बाद एक तीन वाहनों को टक्कर मार फरार हो गया। देर रात हुई घटना का किसी को पता नहीं लग सका सुबह वाहन स्वामी जब बाजार पहुंचे तो घटना का खुलासा हुआ। लोगों ने टक्कर मारने वाले वाहन चालक का पता लगाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन खतरे का सबब बने हुए हैं कई वाहन लोगों को टक्कर मार रहे हैं तो वही बीती रात सुयालबाड़ी क्षेत्र में खड़े तीन वाहनों में भी अज्ञात वाहन चालक टक्कर मार फरार हो गया। वाहन स्वामी ग्राम प्रधान हंसा.सुयाल अपना वाहन यूए 04 ई 2926 तथा स्थानीय व्यापारी चंदन दानी यूके 04 एडी 3834 तथा भुवन सुयाल यूके 04 एई6533 को रोजाना की तरह बाजार में हाइवे किनारे खड़े कर घर चले गए। देर रात अज्ञात वाहन चालक ने एक के बाद एक कर तीन वाहनों को टक्कर मार क्षति पहुंचा दी। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सुबह जब वाहन स्वामी बाजार पहुंचे तो घटना का खुलासा हुआ। लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। लोगों ने टक्कर मारने वाले वाहन चालक का पता लगाने तथा मामले में कार्रवाई की जाने की पुरजोर मांग उठाई है।