= सीएचसी गरमपानी में लगा शिविर
= कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को तेज हुई तैयारी

(((कुबेर जीना/अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक/महेन्द्र कनवाल की रिपोर्ट)))

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को तैयारी तेज हो गई है। फ्रंट लाईन कोरोना वारियर्स के रुप में कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को सीएचसी गरमपानी में विभिन्न बिंदुओ पर प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण में 41 आशा कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।
यूनाइटेड स्टेट आफ अमेरिका इंटरनेशनल डवलपमेंट समृद्ध तथा जीई संस्था के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को सीएचसी गरमपानी में आशा कार्यकर्ताओं को कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को प्रशिक्षण दिया गया। संस्था के मुख्य प्रशिक्षक भरत चौधरी,संजय कुमार चटवाल,मुरली मनोहर ने तीसरी लहर से बचाव के तौर तरिके बताया। प्रशिक्षको ने आशाओ को पल्स आक्सोमीटर के इस्तेमाल समेत अन्य उपकरणो की जानकारी दी।बताया की कभी संक्रमितो की आरटीपीसीआर व रैपिड टेस्ट में भी पहचान नही हो पाती ऐसे में एक्स रे व सीटीस्कैन भी कराया जा सकता है।आशाओ से जागरुकता अभियान चलाने का आह्वान भी किया गया।संस्था सदस्यो ने कहा की शनिवार को 41 आशाओ को प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे।इस दौरान कई आशा कार्यकर्ता मौजूद रही।