= जैविक कृषि को बढ़ावा देने के मकसद से हुआ कार्यक्रम
= कौशल विकास कार्यक्रम योजना के तहत गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय के मास्टर ट्रेनरो ने दिए टिप्स

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

जैविक कृषि को बढ़ावा देने तथा गांव के लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के मकसद से कौशल विकास कार्यक्रम के तहत बेतालघाट ब्लॉक के तिवारी गांव तथा अमेल गांव में विशेष प्रशिक्षण शिविर लगा। गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर से पहुंचे मास्टर ट्रेनरो ने गांव के किसानों के साथ युवक-युवतियों को विभिन्न टिप्स दिए।
कौशल विकास कार्यक्रम के तहत पार्टनर्स इन प्रोस्पेरिटी संस्था ने बेतालघाट ब्लॉक के अमेल तथा तिवारी गांव में बीस बीस लोगों के दल में किसानों व युवक युवतियों के दल को जैविक खेती के गुर सिखाए। वर्मी कंपोस्ट बनाने को विशेष प्रशिक्षण दिया। गोविंद बल्लभ पंत कृर्षि विश्वविद्यालय पंतनगर से पहुंचे मास्टर ट्रेनर प्रियंका तथा विराट ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य जैविक कृषि को बढ़ावा देने के साथ ही लोगों को स्वरोजगार के साधन उपलब्ध कराना है ताकि गांवो से हो रहे पलायन को रोका जा सके। पार्टनर्स इन प्रोस्पेरिटी संस्था के तत्वावधान में लगे शिविर में नर्सरी प्रबंधन व मशरूम उत्पादन का भी प्रशिक्षण दिया गया। जुलाई में भी नर्सरी प्रबंधन व एक बीज उत्पादन तकनीक का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान फील्ड कोऑर्डिनेटर संजय कुमार, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर संजय साह, सीमा तिवारी, सोनाक्षी तिवारी, गोपाल, मंजू तिवारी, मनोज, मुकेश, गीता देवी, हीरा सिंह, गिरधर सिंह, रोहित, भावना, गीता आदि मौजूद रहे।