◾जल संरक्षण को भी होगा चाल, खाल, खंती निर्माण
◾ वन पंचायत समिति की बैठक में अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
सूदूर मटीला गांव में वन पंचायत समिति की बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। सर्वसम्मति से तय हुआ की जल संरक्षण व वन पंचायत की मजबूती को कदम उठाए जाएंगे। तमाम प्रस्ताव भी पास किए गए।
वन पंचायत समिति की बैठक की अध्यक्षता सरपंच प्रताप सिंह बिष्ट ने की। सरपंच ने वन पंचायत को समृद्ध बनाने को गंभीरता से कार्य करने की बात कही।बैठक में तमाम बिंदुओं पर चर्चा हुई। मां नंदा देवी सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्णानंद ने माइक्रो प्लान संबंधित सरकार के नियमों की जानकारी दी। बैठक में वन पंचायत के सीमांकन को बीस पीलर लगाने, दो हेक्टेयर क्षेत्रफल में वृहद पौधारोपण अभियान चलाने, जल संरक्षण को चाल, खाल, खंती का निर्माण, भूमि कटाव रोकने को सुरक्षात्मक कार्य कराने तथा नर्सरी निर्माण के साथ ही औषधीय पौधरोपण तथा जंगलों को आग से बचाने को विशेष कदम उठाए जाने को प्रस्ताव पास किए गए। वन सचिव कुबेर चंद्र आर्या ने वन पंचायत समिति को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान चंद्र सिंह, महेंद्र सिंह भंडारी, मोहन सिंह, नंद राम, विमला देवी,राधा देवी, लीला देवी, पना देवी, पान सिंह, विनोद भंडारी, हर्ष सिंह आदि मौजूद रहे।