🔳परीक्षार्थियों को ठंड से बचाने को विशेष निर्देश
🔳जूते मोजे पहन कर बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकेंगे परीक्षार्थी
🔳शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षाओं के लिए गठित हुई टीम, सौंपी गई अहम जिम्मेदारी
🔳नकल विहीन परीक्षा को छह सदस्यीय सचल दल का भी गठन
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बोर्ड परीक्षाओं में इस वर्ष परीक्षार्थी जूते मोजे पहन कर परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे सकेंगे। मौसम के लगातार बदलते मिजाज से नौनिहालों को ठंड से बचाने को इस वर्ष परीक्षा केंद्रों पर जूते मोजे न उतरवाने के आदेश विशेष रुप से दिए गए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी गितिका जोशी के अनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देश का शत-प्रतिशत पालन को सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित कर दिया गया है।
बेतालघाट व रामगढ़ ब्लॉक के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में बोर्ड परीक्षाओं की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है‌। रामगढ़ में पांच जबकि बेतालघाट ब्लॉक में आठ विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बेतालघाट के जीआइसी धनियाकोट, खैरना, लोहाली, सिमलखा, जीजीआइसी बेतालघाट समेत आठ तथा रामगढ़ ब्लॉक के जीआइसी तल्ला रामगढ़, नथुवाखान, मोना, सूपी तथा ल्वैशाल में परीक्षाओं की सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है‌ खास बात यह है की इस वर्ष परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों के जूते मोजे नहीं उतरवाए जाएंगे। जूते मोजे से ही परीक्षा केंद्रों में बैठने का मकसद विद्यार्थियों को ठंड से बचाना है। लगातार बदल रहे मौसम के मिजाज को देख इस वर्ष खासतौर पर यह निर्णय लिया गया है। नकल विहीन परीक्षा को भी खंड शिक्षा अधिकारी की अगवाई में छह सदस्यीय सचल दल का गठन कर दिया गया है।27 फरवरी से शुरु हो रही बोर्ड परीक्षा के लिए कक्ष निरीक्षकों को भी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। खंड शिक्षा अधिकारी रामगढ़ गितिका जोशी के अनुसार मौसम बदलाव के कारण ठंड से बचने को इस वर्ष विद्यार्थियों को जूते मोजे पहन कर ही परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई है। सभी केंद्र व्यवस्थापकों को बकायदा निर्देशित भी कर दिया गया है।