◾ गांव के रास्ते, नौले व मंदिर परिसर में गंदगी इकठ्ठा कर किया गया निस्तारण
◾ जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित रामगढ़ ब्लॉक के सिरसा गांव में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। गांव की महिलाओं ने गंदगी इकट्ठा कर निस्तारण किया। गांव को साफ व स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया बाद में जागरूकता रैली भी निकाली।
ग्राम प्रधान सिरसा इंदु जीना के नेतृत्व में गांव की महिलाओं ने ग्राम पंचायत में विशेष सफाई अभियान चलाया। हाईवे से गांव तक पहुंचने वाले रास्ते, नौले, मंदिर प्रांगण आदि क्षेत्रो से गंदगी इकट्ठा कर निस्तारण किया गया। गांव की महिलाओं ने लोगों से गांव में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का आह्वान किया। ग्राम प्रधान इंदु जीना ने कहा कि साफ-सफाई से विभिन्न बीमारियों से बचा जा सकता है। बाद में महिलाओं ने गांव में जागरूकता रैली निकाल लोगों को जागरूक भी किया गया। इस दौरान अनीता जीना, मंजू जीना, अनीता जीना, हंसी देवी, लीला जीना, तनुजा जीना, जया देवी, शोभा जीना आदि मौजूद रहे।