◾एनएसएस स्वयंसेवकों ने जसियाघूना गांव में चलाया अभियान
◾ सात दिवसीय विशेष शिविर में हुए विभिन्न कार्यक्रम

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जीआइसी रातीघाट के तत्वाधान में सात दिवसीय शिविर में स्वयंसेवकों ने जागरूकता अभियान चलाया। विशेष सफाई अभियान चला गंदगी का निस्तारण भी किया। बौद्धिक सत्र में स्वयं सेवकों ने आपसी विचार साझा किए।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय जसियाघूना में जीआइसी रातीघाट के सात दिवसीय एनएसएस शिविर में विभिन्न कार्यक्रम हुए। परियोजना कार्य के तहत विद्यालय परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। गंदगी इकट्ठा कर निस्तारण किया गया। ग्रामीणों से भी गांव में विशेष साफ-सफाई रखने का आह्वान किया गया। स्वयंसेवियों ने बताया कि साफ-सफाई से विभिन्न बीमारियों से बचा जा सकता है। बौद्धिक सत्र के दौरान विचार साझा किए साथ ही आगे की रूपरेखा तैयार की गई। कार्यक्रम अधिकारी राधेश्याम यादव व सहायक कार्यक्रम अधिकारी डीएस रावत ने तमाम सुझाव दिए। शाम को विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। सात दिवसीय शिविर में जीआइसी रातीघाट के 21 छात्रों 32 छात्राएं प्रतिभाग कर रही है।