◾चौगांव फल्दाकोट की रामलीला में लक्ष्मण परशुराम संवाद ने बांधा समां
◾कलाकारों की दमदार प्रस्तुति ने लूटी वाहवाही
◾हास्य कलाकारों ने भी दर्शकों को किया लोटपोट

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर जैनोली क्षेत्र में रामलीला मंचन के तीसरे दिन कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति के दम पर खूब वाहवाही लूटी। कलाकारों के शानदार अभिनय की दर्शकों ने खूब सराहना की। हास्य कलाकारों की प्रस्तुति पर दर्शकों ने खूब ठहाके लगाए।
श्री रामलीला कमेटी चौगांव फलदाकोट की एतिहासिक रामलीला के तीसरे तीन सीता स्वयंवर, लक्ष्मण परशुराम संवाद का मंचन किया गया। लक्ष्मण के पात्र रूद्र फर्त्याल ने कही जनक जसो अनुचित बाणी…….कुल को दाग लगाता है ……भय्या मेरे……..कुल को दाग लगाता है…..। की दमदार प्रस्तुति दी।हास्य कलाकार सुरेश मेहरा ने दर्शकों को हंसाहंसा कर लोटपोट कर दिया। रामलीला मंचन का लुफ्त उठाने दूरदराज से लोग पहुंच रहे हैं। हारमोनियम में मास्टर शकील अहमद जबकि उस्ताद रमेश राम तबला वादक रहे। इस दौरान रामलीला कमेटी अध्यक्ष मदन सिंह नेगी, पूरन सिंह, पांडव पंत, दीपक बिष्ट, सुरेश फर्त्याल, मुकेश फर्त्याल, कुबेर सिंह मेहरा, गोपाल सिंह फर्त्याल, बाग सिंह मेहरा, राजेंद्र सिंह मेहरा, अंबा दत्त पंत आदि मौजूद रहे।