= नृत्य प्रतियोगिता में 54 तथा गायन में 15 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
= विजयी प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

(((हल्द्वानी से संजय चौधरी की रिपोर्ट)))

सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरूवार को कक्षा 4 से 8 तथा कक्षा 9 से 12 के छात्रों द्वारा “एकल नृत्य प्रतियोगिता” तथा “एकल गायन प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समकालीन,पश्चिमी, शास्त्रीय तथा अर्द्ध शास्त्रीय नृत्य तथा गायन पर आधारित था | प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में निहित नृत्य कला तथा गायन प्रतिभा को निखारना था | प्रतियोगिता मे सभी चयनित छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं थीम के अनुसार मनमोहक नृत्य एवं गायन प्रस्तुत किया। नृत्य प्रतियोगिता में लगभग 54 छात्रों ने तथा गायन प्रतियोगिता में 15 प्रतिभागियों ने समकालीन/पश्चिमी/शास्त्रीय/अर्ध-शास्त्रीय के रूप में विभिन्न शैलियों का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ छात्र तनु सिंह , वैभव जोशी, अक्षय डसिला और हर्षित जोशी द्वारा किया गया | इस प्रतियोगिता के कार्य प्रभारी में मीना राणा, तुलसी शर्मा, गीता बोरा, नितेश राज, ममता मौलेखी जोशी, नीमा पाण्डेय, पिंकी चौहान, ममता लोहानी उपस्थित रहे तथा प्रतियोगिता के न्यायाधीश मंडल का कार्य धनेश्वरी बुधोरी, नीता पालीवाल, पिंकी चौहान, मीना राणा, नितेश राज ने किया। शास्त्रीय नृत्य में काशवी जोशी कक्षा-6 व हिमांगी कांडपाल कक्षा 8 सयुंक्त रूप से प्रथम, मानसी मनराल कक्षा 6 व गौरी चौहान कक्षा 8 द्वितीय तथा मनशवी जोशी कक्षा 7 व दिशी जोशी कक्षा 5 तृतीय स्थान पर रहे | साथ ही पश्चिमी नृत्य में सृष्टि लवशाली कक्षा 6 व लावण्या पालीवाल कक्षा 6 सयुंक्त रूप से प्रथम, एंजेल बिष्ट कक्षा 8 व यथार्थ उप्रेती कक्षा 5 सयुंक्त रूप से द्वितीय तथा वैष्णवी पालीवाल कक्षा 7 व पूर्वी कोरंगा कक्षा 5 व दीपांशु नेगी कक्षा 5 सयुंक्त रूप से तृतीय रहे | इसी क्रम में गायन प्रतियोगिता में तनिष्क जोशी कक्षा 10 प्रथम, हिमानी पाठक कक्षा 10 व भूमिका चंद्र कक्षा 11 सयुंक्त रूप से द्वितीय तथा करण पांडे 12 और कृष्णा जोशी कक्षा 10 सयुंक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।