= दुर्घटना का खतरा हुआ दोगुना
= रिची भुजान मार्ग पर तिपोला के समीप बीते एक वर्ष से ध्वस्त हालत में है मार्ग
= ग्रामीणों ने लगाया संबंधित विभाग पर उपेक्षा का आरोप
(((फिरोज अहमद/महेंद्र कनवाल/शेखर दानी की रिपोर्ट)))
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले भुजान रिची मोटर मार्ग पर तिपौला के समीप ध्वस्त मार्ग पर मिट्टी डाल दी गई ह। जिससे दुर्घटना का खतरा दोगुना बढ़ गया है। स्थानीय लोगों ने विभाग पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। दो टूक कहा कि विभाग ने अपनी कमियां छुपाने के लिए मिट्टी डाल हादसे का खतरा दोगुना बढ़ा दिया है।
भुजान रिची मार्ग पर पिछले एक वर्ष से भी अधिक समय से मोटर मार्ग ध्वस्त हालत में है। सुरक्षा को लगाए गए क्रश बैरियर हवा में झूल रहे हैं। मार्ग का आधे से ज्यादा हिस्सा खाई में समा चुका है।कई बार लोग मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की मांग उठा चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही आक्रोशित युवाओं ने बीते दिनों मोटर मार्ग पर के समीप अगरबत्ती जला उसे श्रद्धांजलि भी दे दी। अब विभाग ने मोटर मार्ग पर मिट्टी डाल खतरा दोगुना बढ़ा दिया है। स्थानीय सुनील मेहरा, विक्रम सिंह, आनंद जीना, चंदन सिंह, मोहित, भुवन मेहरा आदि लोगों के अनुसार विभाग ने मोटर मार्ग दुरुस्त करने के बजाए उसके आसपास मिट्टी के ढेर लगा दिए गए हैं जिससे वाहन रपटने का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने विभागीय कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं। कहा कि समय रहते मोटर मार्ग को दुरुस्त नहीं किया गया और अब बरसात का बहाना बना दिया जाएगा। ग्रामीणों ने विभाग पर गांवो की उपेक्षा किए जाने का आरोप भी लगाया। दो टूक चेतावनी दी कि यदि यही हालात रहे तो संबंधित विभाग के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।