◾ पुल की बुनियाद में किए गए सुरक्षात्मक कार्य हुए ध्वस्त
◾करोड़ों रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ था सेतु
◾ग्रामीणों ने उठाई तत्काल सुरक्षात्मक कार्य किए जाने की मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले सहित बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग पर संकट टलने का नाम नहीं ले रहा। जहां एक ओर काली पहाड़ी से खतरा मंडरा रहा है वहीं अब रतौड़ा पुल की बुनियाद दरकने से पुल के अस्तित्व पर भी संकट खड़ा हो गया है। समय रहते सुरक्षात्मक कार्य नहीं किए गए तो करोड़ों रुपये की लागत से बना पुल कोसी नदी में जमींदोज हो सकता है। क्षेत्रवासियों ने तत्काल पुल की सुरक्षा को ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है।
ग्रामीणों के लंबे संघर्ष के बाद कोसी नदी पर रतौडा़ क्षेत्र में 95 मीटर स्पान का स्टील गार्डर पुल का निर्माण किया गया। तब छह करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत से पुल बनकर तैयार हुआ। पुल की सुरक्षा को कोसी नदी पर मजबूत सुरक्षात्मक कार्य भी कराए गए पर उफानाई कोसी नदी से अब बुनियाद दरक गई है। बीते वर्ष अक्टूबर व बीते दिनों हुई बारिश ने पुल की बुनियाद को भारी नुकसान पहुंचा दिया है। पुल की बुनियाद की सुरक्षा को बनाए गए सुरक्षा कार्य ध्वस्त हो चुके हैं। बुनियाद में दरारें भी गहरा गई हैं जिससे कभी भी पुल जमींदोज हो सकता है। पुल पर भारी-भरकम वाहन चलने से लगातार खतरा बना हुआ है। तमाम गांवों को जोड़ने वाला एकमात्र पुल खतरे की जद में है। स्थानीय सुरेंद्र सिंह मेहरा, दयाल दरमाल, दलीप सिंह बोहरा, इंदर सिंह ईश्वर सिंह, राजेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह आदि ग्रामीणों ने तत्काल पुल की सुरक्षा को ठोस उपाय किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।