= बर्फबारी से पटरी से उतरी पेयजल व्यवस्था
= जल्द पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग
(((पंकज भट्ट/दलिप सिंह/कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))
सूदूर गांवो में बर्फबारी के बाद पेयजल आपूर्ति चरमरा गई है। कडा़के की ठंड में ग्रामीण हलक तर करने को जद्दोजहद करनी पड़ रही है ऐसे में लोग बर्फ को आग से पिघला कर पीने लायक बना हलक तर करने को मजबूर है। बेतालघाट ब्लाक के सूदूर ताडी़खेत क्षेत्र में बीते दिनो हुई बर्फबारी से पेयजल व्यवस्था पटरी से उतर गई। गांव के लोगो को बूंदबूंद पानी को परेशानी का सामना करना पडा़। हाड़कंपाती ठंड में ग्रामीण दूर दराज से पानी ढोने को मजबूर हो गए। तमाम अन्य परेशानियों का भी सामना करना पडा़। ऐसे में गांव के लोगो ने बर्फ को बर्तन में इकठ्ठा कर आग से पिघला कर भी पीने योग्य बनाया। गांव के लोगो ने पेयजल आपूर्ति दुरुस्त करने की मांग उठाई है।